December 26, 2024 10:47 am

टॉम क्रूज की फिल्म ने मचाई धूम, 3 दिन में कर लिया करोड़ों का कारोबार

सोशल संवाद \ डेस्क : बॉक्स ऑफिस पर इंटरनेशनल स्टार टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ रिलीज हुई है। पहले दिन से फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार और साथ मिल रहा है। टॉम क्रूज की इंडिया में अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग है। इस बार रोमांचक चीजों से भरपूर उनकी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का सातवां इंस्टॉलमेंट (Mission Impossible- Dead Reckoning Part One) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रहा है। 2000 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म विदेश में तो पसंद की ही जा रही है, साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

तीन दिनों में इतना कमा गई ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
पहले दिन 12.30 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रॉक सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ बनी हुई है। दिलचस्प बात है कि हॉलीवुड की यह फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, टॉम क्रूज की इस फिल्म ने तीसरे दिन सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है। ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंक पार्ट वन’ ने अपने पहले शुक्रवार को टिकट काउंटर्स पर 9 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.30 करोड़ हो गया है।

स्टंट्स, एक्शन और एडवेंचर से भरी है ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
क्रिस्टोफर मक्ग्यावर के निर्देशन में बनी ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ 2018 में रिलीज हुई ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ का सातवां पार्ट है। फिल्म की अब तक की सीरीज में टॉम क्रूज एक से बढ़कर एक मुश्किलों का सामना करते आए हैं। इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है। इस बार उनका सामना दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रॉग से होता है। इनसे ईथन यानी कि टॉम क्रूज को अपने हथियार बचाने हैं। पूरी फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर टॉम क्रूज का एडवेंचरस और एक्शन भरा कमाल देखने को मिलेगा। टॉम क्रूज एक बार फिर से अपने जानलेवा स्टंट्स, एक्शन और ऐडवेंचर से दुनिया भर के लोगों को अपना फैन बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर