December 26, 2024 11:22 am

‘चंदू चैंपियन’ बन दिल जीतने को तैयार कार्तिक आर्यन, फिल्म से पहला लुक आया सामने

सोशल संवाद/डेस्क : अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में सक्सेस हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन इस समय बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे है. कार्तिक की परफॉमेंस से सभी फिल्ममेकर काफी इंप्रेस हैं. हर कोई एक्टर के साथ काम करने को बेताब है. एक्टर की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. अब एक्टर ने कबीर खान के साथ अपनी नई फिल्म  ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म से एक्टर का पहला लुक सामने आया है.

कार्तिक आर्यन स्टारर कबीर खान के निर्देशन में बन रहीं अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. ऐसे में जबकि हार न मानने वाली इस असाधारण रियल लाइफ स्टोरी को देखने का उत्साह तेज है, निर्माता ने फिल्म से चंदू बनें कार्तिक आर्यन का पहला लुक रिवील कर दिया है, जिसे देख वास्तव में लोगों को गर्व महसूस होगा.

ये भी देखें

https://www.youtube.com/shorts/79XLITkeb-E

चंदू के रूप में कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक आखिरकार सामने आ गया है, जिसमें सुपरस्टार को पूरी तरह से किरदार में डूबा हुआ दिखाया गया है. छोटे बाल और भारत का ब्लेज़र पहने कार्तिक ने फिल्म के लिए पहले कभी न देखा गया लुक अपनाया है.

बता दें, यह कार्तिक और कबीर की पहली और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ दूसरी साझेदारी होगी. यह वास्तव में एक बड़ी घोषणा है क्योंकि इंडस्ट्री के तीन दिग्गज एक खिलाड़ी की असल जिंदगी की दिलचस्प कहानी लाने के लिए एक साथ आए हैं. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर