---Advertisement---

आनंद मार्ग के जयेश कुमार डेंगू पीड़ितो की जान बचाने के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दिया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर ब्लड बैंक में  ब्लड बैंक के आवश्यकता पर आनंद मार्ग के सुनील आनंद  के सुपुत्र जयेश कुमार ने अपने जीवन का  दूसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं 12 वा रक्तदान डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए किया एवं युवाओं को रक्तदान में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी किया,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से  सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी.

एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा ,सब पास होकर दो डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है), जमशेदपुर ब्लड बैंक के  जनरल मैनेजर संजय चौधरी एवं डॉ एलबी सिंह एवं शनि मित्र मंडल के देबू घोष ने  प्रशस्ति पत्र एवं पौधा  देकर सम्मानित किया.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment