November 29, 2024 6:01 pm

होंडा अपनी पहली ऑल न्यू SUV एलिवेट (Honda Elevate) 4 सितंबर को करने जा रही लॉन्च

सोशल संवाद/डेस्क : होंडा अपनी पहली ऑल न्यू SUV एलिवेट (Honda Elevate) 4 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ये SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। डीलर्स यार्ड से इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस SUV को राजस्थान के तापुकारा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यहां से इसे ग्लोबल एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने तक पहुंच सकता है।

एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में पेश किया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंट विटारा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से होगा। माना जा रहा है कि एलिवेट का माइलेज करीब 17 से 18 किमी/लीटर होगा। इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल