सोशल संवाद/डेस्क : भाई-बहनों का त्योहार राखी कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जिसके बाद भाई उसे तोहफा देता है। ये दिन हर भाई-बहन के लिए खास होता है। इस साल राखी 30 और 31 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन आप अपने भाई बहनों के साथ घूमने-फिने का प्लान बना सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने कजिन्स के साथ जा सकते हैं और दिन को यादगार बना सकते हैं।
गुलमर्ग- गुलमर्ग एक बेहद खूबसूरत जगह है, इसस धरती के स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, आप गुलमर्ग में शांतिपूर्ण दिन और रात का मजा ले सकते हैं। अगर आप अपने भाई-बहनों के साथ स्कीइंग करना चाहते हैं तो इस राखी पर गुलमर्ग जाना एक अच्छी जगह हो सकती है।
कोटागिरी- कोटागिरी दक्षिणी भारत के सबसे पुराने हिल स्टेशनों में से एक है। इस जगह के सुंदर नजारों को देखकर अपने भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। कोटागिरी दक्षिणी भारत के सबसे फेमस जगहों में से एक है, ये ऊटी से केवल 30 किलोमीटर दूर है। कोटागिरी में आप एल्क फॉल्स, कैथरीन फॉल्स, रंगास्वामी पीक और पिलर और लॉन्गवुड शोला जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।