सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पीछे से संतोषी मंदिर के पास मुख्य सड़क की ओर जाने वाली रास्ते बीच मे धँस गया।लगातार बारिश के कारण गड्ढे बढ़ते ही जा रहे है। जल्द इसे नही भरा गया तो हनुमान मंदिर के दीवाल गिरने एवं गड्ढे विकराल रूप ले सकते है। इस मार्ग से दर्जनों राहगीरों का रात दिन आवागमन लगा रहता है।
शांतिनगर एवं आसपास क्षेत्रो के स्कुली बच्चों का भी आवागमन इस मार्ग से होता है।रास्ते मे जानलेवा गड्ढे देख मानवाधिकार परिषद जोड़ा प्रखंड अध्यक्ष नवी अहमद ने बोलानी सेल के सिविल विभाग कार्यालय जाकर मौखिक रूप से अधिकारी को सूचना दिया।ततकाल रास्ते के गड्ढे को फेंसिंग करनै एवं बारिश रुकने पर गड्ढे भरने के संबंध में बाते की।सिविल विभाग अधिकारी ने जल्द काम का अस्वासन दिया।अब देखना यह है,कि जानलेवा रूप धारण कर रहे गड्ढे कब भरे जायेंगे।