November 22, 2024 2:24 pm

बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद हुई जिन्दा

सोशल संवाद/ डेस्क : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश टीम का विश्व कप 2023 का सफर खत्म हो गया। प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है| और उसने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने फखर जमान और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 32.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान टीम को अब 2 मैच और खेलने है, जिसमें उनका सामना न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होना है।

अगर पाकिस्तान  की टीम इन बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेगी तो उसके पास 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टीम की बरकरार रहेगी।

ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के लिए जरूरी होगा कि वह कम से कम न्यूजीलैंड को हर हाल में शिकस्त दे. अगर वह इंग्लैंड से हार जाती है तब भी उसके पास उम्मीद बाकी रहेगी. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक को अपने बाकी बचे सभी मुकाबले गंवाने होंगे, साथ ही पाकिस्तान का नेट रन रेट भी कंगारुओं या कीवियों से बेहतर होना जरूरी होगा.

इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका से हारे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से जीते. वहीं श्रींलका न्यूजीलैंड से जीते और भारत व बांग्लादेश में से किसी एक से मैच हार जाए या दोनों से हार जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान को नीदरलैड्स के भी एक मैच गंवाने की दुआ करनी होगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल