November 25, 2024 2:11 pm

Kangana Ranaut लड़ सकती हैं हिमाचल प्रदेश से चुनाव, इस खास सीट पर होगी नजर

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने चुनाव में उतरने की बात कहकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं। कंगना ने शुक्रवार को गुजरात के द्वारका में अपनी सियासी पारी का आगाज करने का संकेत देते हुए कहा था कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा रही तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

पिछले लंबे अरसे से कंगना रनौत केंद्र की भाजपा सरकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती आ रहीं हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनावों में भाजपा कंगना को मंडी सीट से चुनाव में उतार सकती है। जातीय समीकरण के हिसाब से राजपूत और अनुसूचित जाति के मतदाता इस सीट पर ज्यादा हैं। कंगना रनौत भी राजपूत हैं। चर्चा इसलिए भी तेज हो गई, क्योंकि कंगना का पैतृक घर मंडी जिले के भांबला में है। वर्तमान में वह कुछ सालों से कुल्लू में अपने नए घर में रह रही हैं।

दोनों दलों ने राजपूत और ब्राह्मण प्रत्याशी ही उतारे : मंडी लोकसभा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्र रहा है। 1980 के दशक में जब वह राजनीति में आए तो कांग्रेस ने पंडित सुखराम को इस सीट से प्रत्याशी बनाया। दोनों केंद्र में मंत्री भी रहे। भाजपा की तरफ से कुल्लू रियासत के शासक रहे महेश्वर सिंह भी यहां से सांसद रहे हैं। राजपूत और ब्राह्मण प्रत्याशी ही दोनों दलों ने आज तक इस सीट से उतारे हैं। इस लोकसभा सीट में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल