November 28, 2024 12:24 pm

I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी फूट; क्या तय है ममता बनर्जी की विदाई? 

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच टकराव साफ नजर आ रही है। सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ किसी भी तरह से गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही बंगाल में अब इंडिया गठबंधन के तीनों दलों के लिए 2024 की लड़ाई से पहले साथ आना मुश्किल हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का एक धड़ा अगले साल होने वाले चुनाव में सीपीआई (एम) के साथ अपना गठबंधन तोड़ने के लिए भी तैयार नहीं है। ऐसे में संभावना है कि लोकसभा चुनाव में बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस टीएमसी के साथ कोई समझौता न करें। सूत्रों ने यह भी कहा कि कांग्रेस और वाम मोर्चा अपना गठबंधन जारी रख सकते हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी के बने रहने की संभावना कम होती नजर आ रही है। येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ लड़ना जारी रखेगी, लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।

मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा, ”मैं आपमें से अधिकांश को जानता हूं। हमें आपमें से कई लोगों से प्रतिक्रिया पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है टीएमसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लेफ्ट कैसे खड़ा हो सकता है। हम भी यह मानते हैं। टीएमसी भाजपा का विकल्प नहीं है और न ही हो सकती है। जब अवसर आता है तो टीएमसी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा के साथ समझौता कर लेती है। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा कर सकते हैं।” अब सवाल यह है कि लेफ्ट इंडिया गठबंधन में क्यों हैं? इसका जवाब देते हुए येचुरी ने कहा था कि हमें भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल