मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जेम्स एर्स्किन द्वारा निर्देशित उनकी जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' में काम किया है.
भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 'मुझसे शादी करोगी' सहित कई फिल्मों में विशेष भूमिका निभाई है. लेकिन उनका सबसे प्रमुख कैमियो नागेश कुकुनूर की इकबाल में थी.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पिछले साल आई तमिल फिल्म कोबरा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. हालांकि 100 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 40 करोड़ रुपये ही कमा सकी और पिट गई.
जाने-माने स्पिनर भज्जी यानी हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. पंजाबी होने के बावजूद तमिल संस्कृति से उनका गहरा जुड़ाव रहा. वह साल 2021 में आई साउथ की फिल्म फ्रेंडशिप में काम कर चुके हैं. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीसंत क्रिकेट से दूर हैं. मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद उन्होंने सिनेमा का रुख किया. उनकी पहली फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘टीम-5 था.