नरेगा झारखंड | Narega jharkhand
मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल हस्त कर्मकारों के लिए झारखंड के लिए 228 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 210 रूपए मजदूरी दर निर्धारित थी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 18 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।
नरेगा का क्या काम है | Narega ka kya kaam hai
मनरेगा को “एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, जिसके लिए प्रत्येक परिवार के वयस्क सदस्यों को अकुशल मैनुअल काम करने के लिए स्वयंसेवा किया गया था।
यह भी पढ़े : झारखण्ड सामान्य ज्ञान हिंदी | Jharkhand G.k in hindi
नरेगा का क्या रोजगार है| Narega ka kya Rojgaar hai
नरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को रोजगार की उत्पत्ति अकुशल श्रम के लिए प्रत्येक श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटी रोजगार दिया जाता है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब श्रमिकों को उनके निवास स्थान के समीप ही रोजगार दिया जाता है।
नरेगा और मनरेगा में अंतर | Narega aur Manrega me kya antar hai
दोस्तों नरेगा और मनरेगा योजना दोनों एक ही है। आपको बता दें की साल 2009 से पहले तक मनरेगा को नरेगा यानी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम से जाना जाता था। इस योजना को गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर 2009 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया।
नरेगा साइट कैसे देखें | Narega site kaise dekhe
NREGA Job Card List देखने के लिए सबसे पहले आवेदक NREGA की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद आपके सामने NREGA पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा, अब आप नीचे स्क्रॉल करें.
नरेगा की एक दिन की मजदूरी कितनी है | Narega ki ek din ki manjuri kitni hai
पिछले साल इन दोनों राज्यों में मनरेगा के तहत 210 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता था, अब इसे संशोधित कर 228 रुपये कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जहां सबसे कम मजदूरी 221 रुपये दी जाती है.
नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं | Narega ki haziri kaise dekhte hai
यदि आपको NREGA Online Attendance चेक करने के लिए सर्वप्रथम महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, उसमें आपको नीचे की तरफ जाकर “Quick Access” विकल्प मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2023 | Narega list kaise dekhe hai
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम (mgnrega) के माध्यम से जॉब कार्ड धारको को 100 दिन का कार्य प्रदान किया जाता है| जो लोग इस योजना के अंतर्गत काम करते हैं उनका नाम लिस्ट में होता है| अब आप अपने जॉब कार्ड की लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन वेब पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और अपना नाम ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में देख सकते हैं | आप अब ऑनलाइनमोबाइल के द्वारा ही नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है|