सोशल संवाद / डेस्क : 18 नवम्बर 2023 को झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने एक प्रेस रिलीज जारी कर टी एस डी पी एल में बहाली में स्थानीय उम्मीदवारों को 75% प्रथमिकता कानून का अवहेलना का मामला उठाया.
महासभा कृष्णा लोहार एवं दीपक रंजीत ने कहा कि टी एस डी पी एल में वहाली प्रक्रिया में 75% स्थानीय उम्मीदवारों को प्रथमिकता का सवाल उठाते रहे है. लेकिन अभी जो कंपनी ने पहला लिस्ट निकाला है ,उसमे स्थानीय उम्मीदवारों को प्रथमिकता नहीं दिया गया है. वर्षों से कंपनी में काम कर उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी इंटरव्यू में छाट दिया है. और बाहर से आए लोगों को प्रथमिकता देकर वहाली किया गया है. साथ ही सवाल उठाया है कि बाहर से के बहाली किए गया उम्मीदवारों के पास ठीक से जाँच किया जाए तो स्थानीय प्रणाम पत्र भी फर्जी हो सकता है.
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री से शिकायत करने गई महिला को जेल भेजना गलत – सुधीर कुमार पप्पू
कंपनी का दूसरा लिस्ट 22 नवंबर को निकलने वाला है. इसी को लेकर महासभा ने 21 नवंबर को स्थानीय उम्मीदवारों को वहाली करने के मांग को लेकर, सरकार के 75% स्थानीय उम्मीदवारों को वहाली कानून को शक्ति से पालन करवाने को लेकर कंपनी गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. साथ ही सभी मजदूर संगठनों से आह्वान किया है.
महासभा ने कहा कि इसको लेकर हमलोगों ने डीसी से लेकर नियोजन पदाधिकारी अवर प्रदेशिक नियोजनालाय हर जगह लिखा पढ़ी किए है. इसके बाद भी इस तरह का हरकत से कंपनी का मंशा स्थानीय विरोधी साफ साफ झलकता है.
आज के प्रेस कांफ्रेस में मुख्यरूप से कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, विष्णु गोप, सोमनाथ पड़िया आदि मौजूद थे.