सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री सुश्री आतिशी का दिल्ली जल बोर्ड को लेकर जारी एक नोट उनकी राजनीतिक हताशा और जल बोर्ड में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खुलने का परिणाम है।भाजपा नेताओं ने कहा है कि गत शनिवार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी सरकार के दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3700 करोड़ रूपये के घोटाले का पर्दाफाश कर उस पर जवाब मांगा था।
इससे पूर्व भी दिल्ली भाजपा ने समय-समय पर दिल्ली जल बोर्ड के ठेकों के आवंटन, टैंकर माफिया से सरकार की मिलीभगत, बिल भुगतान जमा करने में हेरफेर जैसे अनेक घोटालों को जनता के बीच उजागर किया है। दोनों भाजपा नेताओं ने कहा है कि दिल्ली की जनता भलीभांति जान गई है कि 2015 में एक नवरत्न कम्पनी के रूप में देखे जाने वाला दिल्ली जल बोर्ड आज 2023 में लगभग 70 हजार करोड़ रूपये के घाटे में चल रहा है जिसके लियें केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।
भाजपा नेताओं ने कहा है कि सुश्री आतिशी ने अपने नोट में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वह साफ दर्शाता है कि वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि अधिकारियों के कारण दिल्ली जल बोर्ड को फंड नहीं मिल रहा है जिससे जनता को जल संकट का सामना करना होगा जबकि सच्चाई यह है कि जनता आज सरकार से गत 9 साल में हुये 70 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का जवाब चाहती है।