एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल ड्राई स्किन की समस्या से बचाता है. इसमें एक तरह का हीलिंग एंजाइम होता है, जो खुजली, ड्राइनेस, रेडनेस और सूजन को कम करता है. एलोवेरा जेल को डायरेक्ट स्किन पर आप लगा सकते हैं.
ईवनिंग प्रिमरोज़ ऑयल- इस तेल में एसेंशियल फैटी एसिड जैसे जीएएमएमए लिनोलेनिक एसिड होता है, जो स्किन टोन को बढ़ाता है. ड्राइनेस, एक्जिमा, रेडनेस जैसी समस्याओं को भी दूर करता है.
हल्दी- वर्षों से स्किन केयर, रंगत, दाग-धब्बों, मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए इस नेचुरल हर्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं.
अलसी के बीज- फ्लैक्स सीड बीज भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. अलसी के बीज का पाउडर अपनी डाइट में शामिल करें. ये ड्राई स्किन, एक्जिमा, एक्ने की समस्या को दूर करता है.