December 28, 2024 12:03 pm

Horoscope : जाने आज का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन-रविवार 2023

मेष राशि
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बितायेंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक्त अधिक सावधानी बरतें। 

वृष राशि
आवश्यकता से अधिक खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक्त है। जीवन के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। 

मिथुन राशि
किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफी उपयोगी रहेगी। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पायेगा। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। 

कर्क राशि
मानसिक शांति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है। आपकी परेशानी आपके लिए खासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। 

सिंह राशि
किसी ऊंचे और विशेष इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही आवश्यक है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तकरीबन पक्का है।

कन्या राशि
सेहत पर ध्यान करने की आवश्यकता है। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दोस्तों के साथ कुछ करते वक्त अपने हितों को अनदेखा न करें, हो सकता है कि वे आपकी जरूरतों को ज्यादा गंभीरता से न लें। 

तुला राशि
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जायेंगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने निर्णय थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुकसान पहुंचायेंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है।

वृश्चिक राशि
आज गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नजरअंदाज न करें, विशेष तौर पर जब इसके साथ कमजोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आयेगा।

धनु राशि
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। परिवार वालों का हंसी-मजाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और प्रसन्नचित बना देगा।

मकर राशि
खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को स्वयं पर हावी न दें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जायेंगे। 

कुंभ राशि
आज तली-भुनी चीजों से दूर रहें और प्रतिदिन कसरत करते रहें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी खबर लायेगी। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय जीवन को पूरी शिद्दत से जिएं। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पायेगा।

मीन राशि
आज प्रसन्नता से भरा अच्छा दिन है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, जिंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को प्रसन्न कर देगा। मोहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर