सोशल संवाद /डेस्क : शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी के अजब गजब तरीके सामने आ रहे हैं. कभी स्टेबलाइजर, तो कभी गैस सिलेंडर तो कभी बाइक में शराब तस्करी का मामला आ चुका है. अब गोपालगंज जिले में शौचालय की सफाई टंकी से शराब बरामद हुई है. पुलिस ने सफाई टैंक में भरकर लाई जा रही करीब 1080 लीटर विदेशी शराब को पकड़ा है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत 1080 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जो शौचालय साफ करने वाली टंकी के अंदर तहखाना बनाकर लाई जा रही थी. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टंकी की जांच की, जिसमें से शराब बरामद हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत 1080 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जो शौचालय साफ करने वाली टंकी के अंदर तहखाना बनाकर लाई जा रही थी. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टंकी की जांच की, जिसमें से शराब बरामद हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने की पुलिस को खबर मिली थी कि शौचालय की सफाई टंकी में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शौचालय सफाई टैंक में छिपाकर रखी गई करीब 1080 लीटर विदेशी शराब मिली.