सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप मे स्थित पोस्ट आँफिस अपने बदहाली का आँसु बहा रहा है। बोलानी पोस्ट आँफिस का भवन बोलानी सेल कंपनी द्वारा दी गई है। इस भवन मे 50वर्षो से पोस्ट आँफिस संचालित है। पोस्ट आँफिस भवन को देखने से ऐसा लगता है कि वर्षो से रंगारोहन मरम्मती नही हुआ है। पोस्ट आँफिस के पीछे प्रांगण जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है।
यह भी पढ़े : बिहार के लड़के को हुआ चाइनीज लड़की से प्यार, दोनों ने रचाया शादी
वर्षो पूर्व से संचालित पोस्ट आँफिस मे ग्राहको के लिए बैठने,पेय जल आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध नही है।बोलानी पोस्ट आँफिस मे कंपनी से लेकर स्थानीय क्षेत्रवासियो का चिट्ठी, पार्सल आदि आवागमन होते रहता है। साथ ही साथ पोस्ट आँफिस मे आधार कार्ड बनाने से लेकर सुधार कार्य हेतु दर्जनों लोग आते जाते रहते है।स्थान के अभाव मे पोस्ट आफिस मे आऐ काजगात भवन के अंदर विखरे रहते है।नव निर्माण का बाट देखता पोस्ट आँफिस भवन का कायाकल्प कब होगा।