November 21, 2024 11:14 pm

शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा का कटेगा पत्ता… match में करने होंगे ये 2 बदलाव

सोशल संवाद/डेस्क : इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 32 रनों से हारने के बाद भारत 0-1 से पिछड़ रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करने पर होगी, वहीं साउथ अफ्रीका भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगा। भारत को यह टेस्ट मैच जीतना है तो उन्हें निश्चित रूप से अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करने होंगे। भारत का परफॉर्मेंस सेंचुरियन टेस्ट में काफी खराब रहा था।

दूसरे टेस्ट में इंडिया की प्लेइंग 11 में कम से कम 2 बदलाव होने की संभावना है। रविंद्र जडेजा सेंचुरियन टेस्ट में फिट नहीं होने की वजह से खेल नहीं पाए थे, मगर दूसरे टेस्ट से पहले वह सहज दिख रहे हैं और नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। जडेजा अब किसकी जगह टीम में आते हैं ये देखने वाली बात होगी, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश कुमार को भी केपटाउन टेस्ट में मौका मिल सकता है।

सबसे पहले बात रविंद्र जडेजा की करते हैं। जडेजा के टीम में आने से भारत की बल्लेबाजी में गहराई आएगी साथ ही उनकी टाइट लाइन और लेंथ की गेंदबाजी अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। क्रिकेट के गलियारों में खबरें है कि भारत अश्विन की जगह जडेजा को टीम में शामिल कर सकता है, मगर रोहित शर्मा ये गलती नहीं करेंगे। केपटाउन की पिच स्पिन फ्रैंडली है, ऐसे में रोहित अश्विन और जडेजा दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

ऐसे में फिर सवाल उठता है कि अगर अश्विन बाहर नहीं जाएंगे तो कौन टीम से आउट होगा? ये गाज पिछले मैच में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर गिर सकती है। कृष्णा ने पहले टेस्ट में काफी साराधरण गेंदबाजी की, उन्होंने 20 ओवर में 93 रन खर्च कर एक विकेट लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल