सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में ED छापेमारी के दौरान आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के यहां से ईडी को 25 लाख रुपये नकद मिले हैं। दूसरी तरफ साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के कैंप ऑफिस से 8 लाख और कन्हैया खुदानिया के यहां से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। ईडी ने खुदानिया बंधुओं के केनरा बैंक में 30 बैंक खातों को जब्त कर लिया है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश और संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं। ईडी ने छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू तथा आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ भी की। रांची जेल के कर्मी अवधेश कुमार से भी ईडी ने पूछताछ की है। जेल में बंद अवैध खनन के आरोपी प्रेम प्रकाश के मददगार के तौर पर जेल कर्मी अवधेश का नाम सामने आया था। जेल से ईडी के गवाह को प्रभावित करने और अफसरों को निशाने पर लेने के प्रेम प्रकाश की साजिश में अवधेश की संलिप्तता के साक्ष्य मिले थे।