सोशल संवाद/डेस्क : फरवरी का महीना 29 दिनों का है, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की माने तो इस महीने कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. 11 दिनों की छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश और दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. ऐसे में अगर आपको फरवरी में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. आपके लिए यह जान लना जरूरी है कि फरवरी महीने के दौरान देश भर में कब कब बैंक बंद रहेंगे, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो. अगर बैंकों की छुटि्टयां रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते है. जानें फरवरी में कब कितना दिन बंद रहेगा बैंक.
4 फरवरी – रविवार — साप्ताहिक छुट्टी
10 फरवरी – शनिवार — दूसरा शनिवार
11 फरवरी – रविवार — साप्ताहिक छुट्टी
14 फरवरी — बसंत पंचमी — अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद
15 फरवरी — लुई नगई नी — इंफाल में बैंक बंद
18 फरवरी – रविवार — साप्ताहिक छुट्टी
19 फरवरी – छत्रपति शिवाजी जयंती — महाराष्ट्र में बैंक बंद
20 फरवरी — स्टेट डे — आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद
24 फरवरी — शनिवार — दूसरा शनिवार
25 फरवरी — रविवार — साप्ताहिक छुट्टी
26 फरवरी — नयोकुम — ईटानगर में बैंक बंद