शाह रुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जिनके साथ हर कोई स्क्रीन शेयर करना चाहता है।
यूं तो कई हीरोइन ने उनके साथ काम किया है, जिसके चलते उन्हें पर्दे का रोमांस किंग कहा जाता है।
शाह रुख खान को सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है
जिसका कारण है कि उन्होंने अब्बास-मस्तान की फिल्म बादशाह में काम किया था
जिसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आई थी।
फिल्म बादशाह को इस साल पूरे 25 साल होने को है।
आज भी इस फिल्म और इसके गाने को दर्शक पसंद करते हैं।