December 22, 2024 11:35 am

बुरी खबर देने वाली हैं मोबाइल कंपनियां, जून से पहले खरीद लें नया फोन

सोशल संवाद / डेस्क : अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जून से पहले ही लेने में फायदा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. बता दे कि स्मार्टफोन की कीमत जून से 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकती है. हालांकि  सरकार ने बजट से पहले मोबाइल फोन के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क कम कर दिया है. लेकिन फिर भी जून से नया हैंडसेट खरीदने के लिए आपको ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता है. स्मार्टफोन की कीमत इजाफा होने का कारण मेमोरी चिप्स की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

साथ ही DRAM (मेमोरी चिप) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से कंपनियां फोन की दाम बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि चिप मैनुफेक्चरिंग कंपनी सैमसंग और माइक्रोन मार्च से मोबाइल फोन की कीमतों को 15-20% बढ़ाना चाहते हैं.बता दें कि ऐसा DRAM की बढ़ती डिमांड की वजह से हो सकता है. अभी नई चिपसेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड बढ़ रही है और दूसरी तरफ LPDDR5(X) की सप्लाई में भी दिक्कत आ रही है.

भारतीय स्मार्टफोन उद्योग को उन घटकों के लिए अधिक खर्च करना पड़ सकता है जो चीन से आयात किए जाते हैं. रिपोर्ट में यह भी सामने गया है कि फोन के दाम में वृद्धि का अगली तिमाही में देखी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी मोबाइल कंपनियों के पास आपूर्ति के लिए प्रयाप्त सामान है और अगले फोन के निर्माण करने के लिए जब आवश्यक उपकरण चाहिए होंगे तो फोन के दाम बढ़ सकते हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर