शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो गई है.
डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की बनाई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' काफी लाइट हार्टेड है.
इस फिल्म की कहानी एकदम हटके ही है.
इसमें मौज-मस्ती के साथ काफी सही जोक्स हैं, जिन्हें सुनकर आपको सही में हंसी आती है.
उन्होंने बहुत सिम्पल और फन तरीके से अपनी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाया है.
इसकी कहानी आर्यन नाम के रोबॉटिक्स इंजीनियर और सिफरा नाम की रोबोट पर आधारित है.
आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है और वो सारे सेंस भुलाकर उससे शादी करता है
Learn more