टीवी का पॉपुलर शो सीआईडी जो हर किसी को याद रहा है।
इस शो ने दर्शकों का मनोरंजन करीब 21 सालों तक तक किया था।
पूरे 21 साल तक चलने के बाद यह शो 27 अक्टूबर 2018 को ऑफ एयर हुआ था।
शो की कई स्टार कास्ट बदली लेकिन जो नहीं बदले वो थे अभिजीत।
CID के इंस्पेक्टर अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव इन दिनों अपनी फिल्म भक्षक को लेकर चर्चा में हैं।
जो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है।
21 सालों तक आदित्य श्रीवास्तव ने छोटे पर्दे इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई
अब पर्दे पर उनका खलनायक अवतार देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं।