सोशल संवाद/डेस्क : देश भर मे हुए औद्योगिक हड़ताल के समर्थन मे विष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के समीप संध्या साढ़े पांच बजे बैंक और बीमा कर्मचारियो ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया। विदित हो कि मोदी सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी व विनाशकारी नीतीयो के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा, केन्द्रीय ट्रेड यूनियनो एवं स्वतंत्र फेडरेशनो का संयुक्त मंच ने आज अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है।
उस आह्वान पर बहुत सारे उद्योग के साथ साथ ग्रामीण बंद का भी आह्वान किया गया था।उनकी प्रमुख मांग थी-
मंहगाई पर रोक लगाना,युवाओ को रोजगार देना,मूल्यवृद्धि के सापेक्ष न्यूनतम वेतन 26000/ प्रति माह देना,किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) देना,श्रम कानून मे हुए मालिक पक्षीय बदलाव को रद्द करना,सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थाओ का निजीकरण की मुहिम को बंद करना,बैंको व बीमा मे पयार्प्त बहाली करना आदि।
रैली मे सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक ईमप्लाईज एसोसिएशन (वेफी)और जीवन बीमा के कर्मचारी ( आई ई ए जे डी) के सदस्यो ने बड़ी तादाद मे भाग लिए।
Com.सुजय राय(BEFI Gs SDBEA),Com सुभाष कर्ण,(I,EAJD)Com आर एन ठाकुर (NGEF)Com आर पी गुप्ता (BSSR)Com के के त्रिपाठी (CITU) Com.ओम प्रकाश (JHARKHAND WORKERS UNION) Com.चंडी चरण साधु (GS POSTAL UNION) Com.रींटु कुमार रजक (SBI UNION) ने अपने विचारों को व्यक्त किया।