सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बोलानी थाना क्षेत्र के बोलानी ग्रामपंचायत के अंतर्गत ओएमसी हटिंग के पास जोड़ा क्षेत्र के समाजिक संगठन ”आसारे द्वार फाउंडेशन” एवं क्षेत्रो के युवाओं के सहयोग से दो दिनो से सड़क किनारे पड़े एक घायल गाय को बचाया गया। प्राप्त सुचना अनुसार तीन चार दिन पूर्व डबलु हार्टिंग से किरीबूरू जाने वाली मुख्य मार्गों ओएमसी हटिंग निकट एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी,उसके बाद चोटिल गाय वहीं पड़ी रही।
बोलानी पंचायत क्षेत्रवासियो ने घायल गाय को देखकर जोड़ा गौशाला से संर्पक किया ,लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही न होते देख क्षेत्रवासियों ने जोड़ा के समाजिक संगठन “आसारे द्वार फाउंडेशन”को दूरभाष पर संर्पक कर घायल गाय के संबंध में बताया। सूचना मिलने के बाद बीते रविवार को समाजिक संगठन “आसार द्वारा फाउंडेशन “के सदस्य बोलानी ग्रामपंचायत क्षेत्र मे उक्त स्थान पर पहुंचे और वहां मौजूद कुछ स्थानीय निवासियों की मदद से चोटिल घायल गाय को उठाकर गाड़ी के माध्यम से इलाज के बड़बिल गौशाला में ले गए।
वर्तमान समय मे घायल गाय बड़बिल के गौशाला मे है।गाय के मालिक का पता नही मिल पाया है।घायल एवं दर्द झेल रही गाय को इलाज एवं रखरखाव हेतु गौशाला भेजवाने के कार्यो मे सर्मपित “आसार द्वारा फाउंडेशन”के सदस्यों किऐ गए नेक कार्यो की चर्चा क्षेत्रो मे जोरशोर से हो रही है।