सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी के खेल मैदान मे बीते 17/2/24 से 25/2/2024 तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे 7टीमो द्वारा हिस्सा लिया गया है। फाईनल मे विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि के हाथो पुरूस्कृत कराया जाऐगा।विदित हो कि स्व:रूद्रप्रताप सिंह खेल प्रेमी थे। वे अपने समय मे बराबर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करते रहते थे । एक गंभीर विमारी से उनकी निधन हो गई थी।
रूद्रप्रताप सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट डू और डाई एवं जेएस ट्रांसपोर्ट बोलानी द्वारा आयोजित
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp