December 26, 2024 6:09 pm

सिंहभूम चैम्बर में 27 फरवरी को उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से सदस्यों को करेंगे संबोधित


सोशल संवाद/डेस्क :
पूर्वी सिंहभूम जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से., मंगलवार, दिनांक 27 फरवरी, 2024 को संध्या 6.30 बजे चैम्बर भवन पधारकर चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित करेंगे। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त बनने के उपरांत अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. पहली बार चैम्बर आ रहे हैं। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले में व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास पर चर्चा करेंगे।

इस दौरान वे चैम्बर सदस्यों के द्वारा व्यापार एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आने वाली समस्याओं जैसे बिजली, कुशल कामगार, कच्चे माल, उद्योगों को ऋण प्राप्ति, प्रशासनिक कार्यालयों में प्रपत्रों में होने वाली दिक्कतों इत्यादि पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावे शहर की जन मुद्दों से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे सड़क, पार्किंग, टाटा लीज भूमि की रजिस्ट्री, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायें जिसे चैम्बर अपने सामाजिक दायित्वों के तहत समय-समय पर सरकार एवं प्रशासन के समक्ष उठाते रहा पर भी चर्चा करेंगे।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सदस्यों के साथ-साथ जिले के व्यवसायी एवं उद्यमियों से अनुरोध किया है जिले के उपायुक्त के साथ इस परिचर्चा में अवश्य भाग लेकर इसके सहभागी बनें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर