March 11, 2025 4:51 pm

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- राज्य के बिचौलियों के अनरूप यह सिर्फ टाइम पास बजट

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। जिसपर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने झारखंड सरकार के बजट को लूटने और लुटाने वाला बजट करार दिया है। भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ छलावा बताते हुए राज्य के बिचौलियों के अनुरूप बजट बताया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे जब झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का 40% प्रतिशत से ज़्यादा खर्च नही कर पाई हो वैसी स्थिति में सिर्फ चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन और घोषणाओं पर आधारित बजट लाना राज्य की जनता के साथ धोखा और उन्हें भ्रमित करने वाला है।

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों जैसे युवाओं के बीच बिचौलिये, मनरेगा में बिचौलिये, आंगनबाड़ी में बिचौलिये, किसानों के फसलों के बीच बिचौलिये एवं वृद्धों के पेंशन में बिचौलिए जिस तरह हावी है ठीक उसी प्रकार से वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट भी बिचौलिये को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। कुणाल ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार ने पिछले वित्तीय बजट की 59  घोषणाओं में सिर्फ 10 घोषणाओं को पूरा किया है। इसकी जवाबदेही कौन लेगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट