November 27, 2024 8:01 pm

पीएमश्री योजना में शामिल करने के बाद इन स्कूलों को आदर्श स्कूलों में किया जाएगा विकसित – सीपी जोशी

सोशल संवाद/दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : चित्तौड़गढ़ 7 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र के 12 विद्यालयों को ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएमश्री) योजना में शामिल किया गया है। इस कार्य के लिए सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया।

सांसद  प्रवक्ता अनिल सिसोदिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी सादड़ी नगर पालिका, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगूं नगर पालिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेडा नगर पालिका, गुलाब चंद मेवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी सादड़ी नगर पालिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लीवापाड़ा पीपलखूंट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरोदा प्रतापगढ़ , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ नगर परिषद, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटा मंज्ञा सुहागपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीलवाड़ा बड़गांव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वसनी माफी मावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोर चतुर वल्लभनगर को पीमए, योजना में शामिल किया गया है। सांसद  प्रवक्ता अनिल सिसोदिया ने बताया कि इन विद्यालयों को पीमएश्री योजना में शामिल करने के बाद इन स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी। इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी। संसदीय क्षेत्र के विद्यालयों को पीएमश्री योजना में शामिल करवाने के  लिए  भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं, क्षेत्र की जनता  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल