December 26, 2024 8:02 pm

Attempt to kidnap disabled journalist- दिव्यांग पत्रकार के साथ मारपीट, किडनैप करने का किया गया कोशिश, FIR दर्ज

सोशल संवाद/डेस्क : गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में सरकारी नाले का अतिक्रमण कर कंपनी स्थापित करने की शिकायत पर जांच करने गए अंचल कर्मियों के साथ कंपनी कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। इस दौरान घटनास्थल पर खबर संकलन कर रहे दिव्यांग पत्रकार जगबंधु महतो को हरिश व संदीप समेत कंपनी के कर्मियों ने मारपीट की। सभी ने दबंगई से पेश आते हुए जगबंधु का मोबाइल छीन मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही गली-ग़लोज़ करते हुए किडनैप करने का कोशिश भी किया। कंपनी प्रबंधन ने जगबंधु को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।जगबंधु महतो ने इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग खड़े हुए।

जगबंधु महतो ने गम्हरिया थानेदार से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माणाधीन कंपनी द्वारा सरकारी नाले का अतिक्रमण कर उसे रोक दिया गया है, जिससे नाले के गंदे पानी ग्रामीणों की खेतों में जा रहा है और खेत बंजर हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गम्हरिया सीओ से कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, इसके आलोक में सीओ ने अंचल अमीन व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर