November 27, 2024 11:59 am

रोहिणी आचार्य इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव ; बीजेपी बोले – परिवारवाद आरोपों में घिरे लालू यादव

सोशल संवाद/डेस्क : लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के परिवार में बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित पांच सदस्य पहले से सक्रिय राजनीति में हैं. अब लालू परिवार की छठी सदस्य भी राजनीति में एंट्री मारने वाली हैं और वह भी लोकसभा चुनाव में. खबर है कि लालू प्रसाद यादव बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं. लेकिन, लालू के इस खबर के सामने आने के साथ ही एक बार फिर से लालू परिवार परिवारवाद के आरोपों में घिर गया है. इसको लेकर के बीजेपी ने फिर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि लालू यादव परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़े : हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन J.M.M को छोड़ बीजेपी में हुई शामिल

भाजपा के एमएलसी जीवन कुमार ने कहा, लालू यादव हमेशा सबसे पहले अपने परिवार का पेट भरते हैं और जब बच जाता है तब किसी और के बारे में सोचते हैं. लालू यादव परिवारवाद से उबर नहीं पाए हैं. जब तक उनके परिवार के सदस्यों का पेट नहीं भरेगा तब तक किसी दूसरे को भी निवाला नहीं मिलेगा. एक बार फिर यही हो रहा है और रोहिणी आचार्य को सारण से राजद चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है.

जीवन कुमार ने कहा कि यही वजह है कि एनडीए के नेता लालू परिवार पर एक बार फिर से परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं.भाजपा एमएलसी जीवन कुमार का तंज बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा, राजनीति में लालू जी को लेकर कहा जाता है अपने परिवार को आरक्षण देने वाले हैं, जबकि आरक्षण पिछड़े, अति पिछड़े समाज को देना चाहिए. पिछड़े और अतिपिछड़े को कोई आरक्षण नही मिला. उन्हें यादवों और पिछड़ों में कोई मिला ही नहीं, सिर्फ उन्हें परिवार में ही लोग मिला. उन्होंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता मोदी जी के साथ है. एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए 40 में 40 सीट भाजपा लाएगी और महागठबंधन के लोग मुंह ताकते रह जाएंगे.

 

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल