हिंदू धर्म में होली के त्योहार का बड़ा महत्व है.रंगों वाली होली से पहले होलिका दहन की जाती है.
2024 में होली 25 मार्च को उससे एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.
ऐसे में आइए जानें होलिका दहन शुभ मुहूर्त क्या है.
होलिका दहन मुहूर्त 2024 में 24 मार्च को रात 11:13 मिनट से 12:27 मिनट तक रहेगा.
इस दौरान दहन की विधि-विधान से पूजा होगी. इस दिन होलिका दहन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा.
होलिका दहन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जिससे आम-पास शांति और खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
Learn more