सोशल संवाद/डेस्क : टाटा मोटर्स कंपनी में मजदूरों एवं प्रबंधन के लोगों के लिए जो कैंटीन सुविधा है। उसमें मूलभूत परिवर्तन किया गया है। फाइनल डिवीजन के कैंटीन को पहले केवल आहार मेनू था। आज से आरोग्य मेनू भी आरंभ किया गया आरोग्यं में खाने की गुणवत्ता को वैसे लोगों के मापदंड के आधार पर बनाया गया है ।
यह भी पढ़े : ओडिशा के राज्यपाल सह पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिन्हें तेल मसाला कम करने की हिदायत डॉक्टर द्वारा दी गई है या फिर कोई जो अन्य बीमारी से ग्रसित लोग हैं। जिन्हें सादा भोजन चाहिए उनके लिए सहूलियत प्रदान होगा। वही कैंटीन में महिलाओं की सेवा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जनरल ऑफिस के पैंट्री एवं सीटर के पैंट्री को पिंक पैंट्री घोषित किया गया है। इसमें अब पूरा प्रबंध महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।
तीनों कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के तौर पर एचआर हेड मोहन घंट आई आर हेड सौमिक राय, मनीष वर्मा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह महामंत्री श्री आरके सिंह एवं सभी ऑफिस वेयर एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।