सोशल संवाद/डेस्क : हिंदू उत्सव समिति द्वारा दिनाँक 8 अप्रैल को निकलने वाले नववर्ष यात्रा के निमित्त मानगो गांधी मैदान,बड़ा हनुमान मंदिर में भव्य रूप से ध्वज पूजन का कार्यक्रम सनातन विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ. जिसमे मुख्य रूप से ध्वज पूजा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समाजसेवी पप्पू सिंह जी की रही आयोजन में अतिथि के रूप में शामिल हुए पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती व पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित शहर के अन्य गणमान्य ध्वज पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पारडीह काली मंदिर के महंत व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता विद्यानंद सरस्वती जी,जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जी, मेघानन्द सरस्वती विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही पूजा में मस्तान सिंह,धर्मेंद्र सोनकर ,शंकर रेड्डी,मृत्युंजय सिंह,मनीष बाबा ,आरएसएस के संजय सिन्हा ,गोपाल यादव,सरवन पासवान,अभय सिंह परमार,बाला प्रसाद,अमित दुबे,चंदन चतुर्वेदी,राजीव सिंह बबलू,अमित शर्मा,पप्पू सिंह,सौरभ मुखर्जी,धीरज सिंह,शक्ति प्रामाणिक ,संजीत शर्मा,अक्षय कौड़ा,सोनू ठाकुर,बलवंत सिंह,चौहान,अमन ठाकुर,अमृतेश त्रिपाठी,भक्तरंजन महतो,अभिनंदन सिंह,मृत्युंजय सिंह,चंदन झा,अनिशा सिन्हा,कविता देवी,अनिता शर्मा सहित जमशेदपुर शहर के प्रत्येक क्षेत्र के ऊर्जावान युवा एवं प्रबुद्ध जनों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर आगामी हिन्दू नववर्ष यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया साथ ही साथ इस शोभा यात्रा को विशिष्ट बनाने हेतु जमशेदपुर के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का भी प्रयास हो ऐसा कार्य करने की बात कही गई।
ध्वज पूजन के उपलक्ष पर उपस्थित हिंदू समाज को संबोधित करते हुए श्री सरयू राय जी ने कहा कि इस बार की यात्रा गांधी मैदान मानगो से लेकर सुभाष मैदान साकची तक का जो रुट तय हुआ है ये अच्छा प्रयास है सभी कोई शांति सौहार्द को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकालें एवं यह यात्रा अपने आप में एक अनोखी और अनदेखी शोभायात्रा है जो प्रत्येक वर्ष अलग अलग स्थान से हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा निकाला जाता है जिसकी भव्यता वर्षों तक जमशेदपुर वासी भूल न पाएंगे । इस शोभा यात्रा का केंद्र इस वर्ष मानगो होने के कारण युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
सनातन संस्कार और विचार को संरक्षित और संवर्धित करना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य: महंत विद्यानंद सरस्वती ध्वज पूजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में विराट हिंदू समाज के प्रत्येक सदस्य को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है l अपने संस्कार और वैचारिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित कर सनातन संस्कृति की सुरक्षा हमें से प्रत्येक का कर्तव्य है। इस यात्रा में मानगो की सम्पूर्ण जिम्मेदारी दी गयी पप्पू सिंह को 8 अप्रैल को गाँधी मैदान से होने वाली यात्रा में मानगो क्षेत्र के सारी जिम्मेदारी हिन्दू उत्सव समिति ने मानगो निवासी पप्पू सिंह को प्रदान की गई है श्री पप्पू सिंह अपने टीम के साथ दिन रात गांधी मैदान से यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए है आज ध्वज पूजा की भी सारी जिम्मेदारी पप्पू सिंह जी ने ही निभाई ध्वज पूजन के सफलता में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश,सुखदेव व अभिमन्यु का विशेष रूप से योगदान रहा आपका ही.