November 23, 2024 5:53 pm

एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ी: सपेरों से निकला कनेक्शन!

सोशल संवाद/डेस्क : यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसके साथ मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. आरोप पत्र में एल्विश का सपेरों से संपर्क बताया गया है. इसके साथ ही कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं.

बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरे से संपर्क था. आरोपी सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में शामिल था.


आरोप पत्र में एल्विश के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी बताया गया साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि भी की गई. साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की डिपार्मेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञों की सलाह भी इसमें शामिल है. डीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सभी नाम ज्यादा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. पर्याप्त साक्ष्य को अदालत के सामने पेश किया गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल