सोशल संवाद/डेस्क : श्रीनाथ विश्वविद्यालय और YOURSTHATSENIOR के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ़ अन्डरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है जिसका उद्देश्य छात्रों में जॉब से संबंधित जरुरी कौशल का विकास करना है. इस समझौते के तहत कौशल विकास, रिज्यूमे बनाना, पाठ्यक्रम प्रस्तुतियाँ, प्लेसमेंट सहायता, और साक्षात्कार तैयारी पर जोर दिया गया है. जिससे छात्रों में जरुरी कौशल का विकास हो.
एमओयू पर हस्ताक्षर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और और प्लेसमेंट विभाग के निदेशक, शुभदीप भद्रा और YOURSTHATSENIOR के सीईओ और संस्थापक, मोहित कड़यान ने किया| वही इस मौके पर YOURSTHATSENIOR के सीओओ और सहसंस्थापक अमन मीना, और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन जे. राजेश मौजूद रहे जिन्होंने एमओयू को लेकर दोनो संस्थानों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इस समझौते के माध्यम से विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री की बीच की दूरी को हटाया जा सकेगा. एकेडमिक जरुरतों के साथ तकनीकी कौशल की मदद से छात्रों के सफल करियर का रास्ता प्रशस्त हो सकेगा.