January 3, 2025 9:41 am

फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम जय हो का सफेद ड्रेस हुआ लॉन्च

सोशल संवाद/जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंह की फिटनेस टीम जय हो, जिसमें स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार सिविलियन साथी भी जुड़े हुए हैं। लंबे दिनों से ब्लैक वर्दी में अपना योग अभ्यास वॉकिंग डिमना की वादियों एवं जुबली पार्क में करते रहते हैं। बहुत दिनों के बाद जय हो टीम भीषण गर्मी को देखते हुए अपना सफेद वर्दी का आज लॉन्चिंग किया। वर्दी के कॉलर और बाजू में तिरंगा पट्टी देश के प्रति समर्पण भावना को दर्शाता है एवं लोगो योग मुद्रा में ब्यक्ति बट वृक्ष के नीचे साधना एवं एक एकाग्रचित मन से स्वस्थ रहते हुए परिवार समाज एवं राष्ट्र के विकास में अहम योगदान निभाने के लिए युवाओं को प्रेरित करते रहना है। जल्द ही जय हो टीम में मैरून एवं भगवा रंग की वर्दी का भी आगमन होगा।

यह भी पढ़े : इस माह के अंतिम सप्ताह में 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है JAC बोर्ड

जिससे पूरे सप्ताह विभिन्न रंगों में दिखते हुए वॉकिंग के आकर्षण एवं टीम के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। लॉन्चिंग के समय उपस्थित डिमना मॉनिंग वाकर्स ने फल चना मूंग दाल मूंगफली के साथ साथ सलाद का भी आनंद लिया। जिन लोगों ने आज सफेद ड्रेस पहने उनमें सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन दिनेश सिंह मिथिलेश सिंह हंसराज सिंह सुरेंद्र प्रसाद मौर्य महेश जोशी ईश्वर चंद्र शर्मा राजेश कुमार सुनील कुमार राय जय प्रकाश नारायण पाठक शिवकुमार सिंह शामिल थे। जबकि मॉर्निंग वॉकर्स टीम में आर पी सिंह श्याम सिंह छोटन मिश्रा राधेश्याम जायसवाल सत्येंद्र सिंह टिंकू शर्मा सुनील सिंह संजय मनीष प्रदीप कुमार मिश्रा आशीष पाठक सतनाम सिंह शामिल हुए।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका