January 2, 2025 11:02 pm

धरना पर बैठे कान्वाई चालक प्रशासन को कर रहे हैं गुमराह, एसडीओ से कार्रवाई की मांग

धरना पर बैठे कान्वाई चालक प्रशासन को कर रहे हैं गुमराह

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : टेल्को कमिंस यार्ड के निकट धरना प्रदर्शन पर बैठे टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों की बुकिंग प्रणाली बंद करने की मांग उठने लगी है। न्यूनतम मजदूरी समेत वार्षिक बोनस देने की मांग को लेकर ये चालक पिछले 1 मार्च से धरना पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर आल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जयनारायण सिंह ने एसडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि एक समय में दो काम कैसे होगा। आंदोलन के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे 29 कान्वाई चालक एक ओर अपने नाम पर बुकिंग कराते हैं उसका पैसा लेते हैं तथा दूसरे ड्राइवर से अपने नाम की चेसिस उसके गंतब्य तक भेजते हैं वहीं दूसरी ओर 24 घंटो धरने देने की बात करते हैं। ऐसे चालकों की बुकिंग रद करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : ओडिशा – जाजपुर मे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर अनियंत्रित बस पुल से नीचे गिरा…पाँच की मौत; दर्जनों गंभीर रूप से घायल

जयनारायण सिंह ने कहा कि ज्ञानसागर प्रसाद व उनके समर्थक प्रशासन व कंपनी प्रबंधन को गुमराह करते हैं। न्यूनतम मजदूरी की मांग करने वाले इनलोगों को मालूम है कि सूचीबद्ध 975 चाालकों में से 945 चालकों को प्रतिदिन 674 मिलते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन से मामले की जांच कर गुमराह करने वाले चालकों पर कार्रवाई की मांग एसडीओ से की गई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका