September 22, 2024 6:59 pm

जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर महंती को प्रत्याशी बनाना गलत निर्णय – सुधीर कुमार पप्पू

सोशल संवाद/जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट जीतने के लिए रणनीति बनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती को प्रत्याशी बनाए जाना झारखंड मुक्ति मोर्चा का गलत निर्णय है। सभी का मानना है कि समीर महंती डमी प्रत्याशी साबित होंगे। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में उनकी कोई पहचान नहीं है और वे ऐसा जनाधार वाले नेता भी नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस निर्णय से इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आश्चर्यचकित है।

सभी को लगता है कि चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि मैच फिक्सिंग के लिए इस तरह के प्रत्याशी का चयन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया है। जाने-माने अधिवक्ता एवं  राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार पप्पू ने समीर महंती को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आशंका का जाहिर करते हुए कहा है ऊपर लेवल का कोई गेम हुआ है ताकि कमजोर प्रत्याशी को महा गठबंधन की ओर से टिकट दिया जाए।  जोश खरोस इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में था वह नाम सुनते ही ठंडा पड़ गया। इस तरह का निर्णय किसके इशारे पर लिया गया यह समझ पड़े हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी