सोशल संवाद /डेस्क : आखिरकार झामुमो ने गांडेय उप चुनाव में प्रत्याशी के रूप में कल्पना सोरेन के नाम का ऐलान कर दिया। साल के अंत में बड़े ही नाटकीय ढंग से झामुमो विधायक डॉ. सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलाया गया था। उनके इस्तीफा के बाद झामुमो और भाजपा में इस बात को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई थी कि गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद हुई रिक्ति के कारण उप चुनाव कराया जा सकता है या नहीं।
भाजपा नेता और गोड़्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मुखरता के साथ न्याय निर्णयों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से उप चुनाव नहीं कराने की मांग तक कर डाली थी। इसके जवाब में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अविलंब चुनाव कराने की मांग की थी। बहरहाल चुनाव आयोग की ओर से उप चुनाव की घोषणा की गई, तब से ही यह तय माना जा रहा था कि कल्पना सोरेन गांडेय से झामुमो प्रत्याशी होंगी।
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 2019 विधानसभा आम चुनाव में झामुमो से डॉ. सरफराज अहमद को करीब 65 हजार वोट मिले थे। अहमद निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा थे। उन्होंने करीब 56 हजार वोट हासिल किए। तीसरे स्थान पर आजसू के अर्जुन बैठा रहे, उन्हें 15 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे। इस बार आजसू ने उम्मीदवार नहीं दिया है। वहीं, स्वतंत्र प्रत्याशी सुनील यादव को करीब 9900 वोट पड़े थे। जेवीएम से दिलीप कुमार वर्मा ने चुनाव लड़ा था और 8900 से अधिक वोट प्राप्त किया था। सीपीआईएमएल के राजेश कुमार को 7400 वोट और एआईएमआईएम के इंतेखाब अंसारी को लगभग छह हजार मत प्राप्त हुए थे। इस बार आमने सामने की टक्कर में एनडीए और इंडिया गठबंधन है।