सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित केंदुझर माईनिंग वर्कर्स यूनियन ( सीटू)के कार्यालय मे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाई गई।इस अवसर पर केंदुझर वर्कर्स यूनियन के सचिव जगन्नाथ साहू ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर युनियन के दर्जनों सदस्य इकट्ठा हुए।
वक्ताओं कहा कि देश के विकास मे मजदूरों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को मिठाई खिलाई गई।इस अवसर पर एच साहू,विश्वाजित सामता,दामोदर कारुवा,सुरेंद्र बेहरा आदि के साथ साथ दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।