January 23, 2025 9:42 am

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के साथ एवरेस्ट बेस कैंप (ईबीसी) ट्रेक 2024 

सोशल संवाद/डेस्क : 2 अनुभवी वरिष्ठ प्रशिक्षकों (स्वर्णलता दलाई और बलदेव सिंह) के साथ 22 प्रतिभागियों (3 महिलाएं और 19 पुरुष) के एक समूह ने 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक पूरा किया। टीएसएएफ की वरिष्ठ प्रशिक्षक स्वर्णलता दलाई ने 2018 में एवरेस्ट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। वह पिछले कुछ वर्षों से टीएसएएफ के साथ जुड़ी हुईं हैं और उनके अनुभव ने टीम को कई स्थितियों में मदद की।

टीएसएएफ में अतिथि प्रशिक्षक बलदेव सिंह एक अच्छे कहानीकार होने के नाते, उन्होंने पूरे ट्रेक के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित किया। पूरे ट्रेक के दौरान उच्चतम चढ़ाई 18555 फीट थी। प्रतिभागी टाटा स्टील के विभिन्न स्थानों जैसे जमशेदपुर, कलिंगानगर, जोडा, मेरामंडली और खड़गपुर से थे।  कुल 22 प्रतिभागियों में से 7 टाटा स्टील इकोसिस्टम से बाहर के थे। प्रतिभागियों की आयु 26 वर्ष से 59 वर्ष के बीच थी। 22 प्रतिभागियों में से 19 ने एवरेस्ट बेस कैंप (17598 फीट) तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की और उनमें से 4 (डिंपल, संजय, अन्वे और सौरव) ने काला पत्थर चोटी (18555 फीट) पर भी चढ़ाई की।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण