सोशल संवाद/जमशेदपुर : पीएम मोदी के झारखंड चुनावी दौरे के बाद अब कांग्रेस के राहुल गांधी की बारी है. राहुल गांधी आगामी 7 मई को अपने झारखंड दौरे पर पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी 7 मई को गुमला जिला के बसिया और चाईबासा में चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगी.