आपने देखा होगा कि समुद्र का पानी नीला दिखाई देता है
आज हम आपको बताएंगे कि समुद्र का पानी नीला क्यों दिखता है.
जब इंद्रधनुष की रोशनी समुद्र पर पड़ती है तो उसके सातों रंग समुद्र पर पड़ती है.
तो उसके सातों रंग समुद्र में
अवशोषित
हो जाता हैं
लेकिन नीला रंग अवशोषित नहीं हो पाता और समुद्र से निकल जाता है.
यही कारण है कि समुद्र का रंग नीला दिखाई पड़ता है
Learn more