सोशल संवाद/डेस्क : Icse , Isc का रिजल्ट आज आउट हो काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिटेक एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट Cisce.Org, Results.Cisce.Org. रिजल्ट देख सकते है. 10वीं कक्षा में कुल 99.47 फीसदी विद्यार्थी पास है और 12वीं में 98.19 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है.
इस साल 10वीं में 99.65 फीसदी लड़कियां और 99.31 फीसदी लड़के पास हुए है.लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. वहीं 12वीं में 98.92 फीसदी लड़कियां और 97.53 फीसदी लड़के सफल है. 10वीं की परीक्षा में कुल 243617 विद्यार्थियों ने परीत्रा दी थी. 242328 (99.47) विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए है. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99901 विद्यार्थी परीक्षा दिये थे, जिसमें 98088 विद्यार्थी (98.19) पास हुए है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह 11 बजे आइसीएसइ और आइएससी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.