सोशल संवाद/डेस्क : होटवार जेल से बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन जेल में थे झारखण्ड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को अपने बड़े पिताजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे के लिए अनुमति दी है. कोर्ट की अनुमति के बाद हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने बड़े पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गए है. वे करीब 3 महीनों बाद जेल से बाहर निकलकर अपने परिवार वालों से मिले.
जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन नए लूक में दिख रहे हैं. अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से मिलकर उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी मां भावुक नजर आई. जेल से बाहर आने पर हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ दिखी.