सोशल संवाद/डेस्क : आंध्र प्रदेश ¬प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने झारखंड में जारी ईडी छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करता हूं. आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पैसे पकड़े जा रहे हैं वह कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे.
कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश भर में ऐसे ही काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं. देश कांग्रेस के शहजादे से यह जानना चाहता है. कांग्रेस और INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते हैं. आज इसका जवाब पूरा देश देख रहा है. झारखंड में ED ने आज नोटों के पहाड़ निकाले हैं. कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है. कांग्रेस ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था. मालूम हो सोमवार को ईडी ने रांची में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर छापेमारी कर 20 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किए हैं.