January 22, 2025 9:23 pm

गर्भवती शिक्षिका को चिकित्सा छुट्टी नहीं देने की शिकायत दर्ज

सोशल संवाद/जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा सरदार माधव सिंह मेमोरियल मिडिल स्कूल के अध्यक्ष द्वारा सरकारी गाइडलाइन का अवहेलना कर गर्भवती महिला शिक्षक को चिकित्सा छुट्टी नहीं देने,सरकार के द्वारा आए हुए एरियर के रूपये नहीं देने एवं एरियर रूपये पर कमीशन की मांग करने संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक जमशेदपुर को आवेदन दी गई। आवेदन के आधार पर झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामंत ने कहा है कि निशा चावला बिष्टुपुर जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम निवासी है जो सरदार माधव सिंह मेमोरियल मिडिल स्कूल साउथ पार्क में वर्ष 2016 से सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत है और यह विद्यालय प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंदर कौर है और स्कूल चेयरमैन का नाम जगदीश सिंह कांग है। निशा चावला गर्भवती है। वह जब भी चिकित्सा छुट्टी के लिए आवेदन देती है तो अध्यक्ष के द्वारा आनाकानी की जाती है।जबकि सरकार द्वारा गर्भवती महिला को छुट्टी देने का प्रावधान है।उसके बावजूद सरकार के गाईडलाइन की भी अनदेखा की जा रही है और सरकार के द्वारा आए हुए एरियर के रुपए की मांग करने पर उनके द्वारा एरियर का रुपया भी नहीं दिया जा रहा और कमीशन मांगा जाता है और नहीं देने पर छुट्टी भी नहीं दी जाती है और ना ही उसे रुपए दिया जाता है।

बल्कि उसके बदले में उसे पड़ताडित किया जाता है और इससे पहले भी कई बार उसे प्रताड़ित किया गया है जिसकी जानकारी उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से भी की थी परंतु अभी तक उसे एरियल का रुपए नहीं दिया गया । रुपए की मांग करने पर सस्पेंड करने की धमकी अध्यक्ष के द्वारा की जाती है। झारखंड मजदूर यूनियन यह मांग करती है कि इस पर उचित कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाई जाय। जिला शिक्षा अधीक्षक ने उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामन्त, जेबीकेएसएस के राजा कालिंदी, राजकुमार दुबे, पिंकी सिंह, छोटे सरदार आदि मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण