सोशल संवाद/डेस्क : बदलते जमाने के साथ-साथ चुनाव-प्रचार के तौर-तरीके भी बदल चुके हैं। पहले बैलगाड़ी पर भी चुनाव होते थे, अब महंगी विदेशी गाड़ियों पर होते हैं। अखिलेश यादव तो मर्सडीज या फिर वोल्वो की करोड़ों की बस को अपना रथ बना लेते हैं। इससे जनता में एक नया आकर्षण तो उभरता ही है, यात्रा करने में प्रचारक को कोई दिक्कत नहीं होती। यह बात दीगर है कि अब बहुसंख्य नेता लोग पैदल ही प्रचार कर रहे हैं।
आपको पता ही है कि डुमरियागंज लोकसभा का चुनाव अपने शबाब पर है। इस चुनाव में रणनीतिक रूप से इंडिया गठबंधन के श्री कुशल तिवारी पहले ही लीड ले चुके हैं। अब प्रचार माध्यमों में भी वह आगे बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कुशल तिवारी के समर्थकों ने दो किस्म के टी-शर्ट्स बनवाए हैं। एक सफेद रंग का, दूसरा पीले रंग का। सफेद टी-शर्ट पर कुशल तिवारी की तस्वीर लगी है और लिखा हैः ना कोई शंका, ना कोई भ्रम, साथ है जनता, जीतेंगे हम आदरणीय कुशल तिवारी जिंदाबाद…जिंदाबाद।
पीले रंग की टी-शर्ट पर तीन तस्वीरें हैं। सबसे ऊपर स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी जी की। उसके नीचे बाईं तरफ कुशल तिवारी जबकि दाहिनी तरफ विनय शंकर तिवारी की तस्वीर है। टी-शर्ट के ऊपर लिखा हैःपंडित स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी अमर रहें। नीचे लिखा है-आदरणीय कुशल तिवारी जिंदाबाद। ये दोनों टी-शर्ट बेहद आकर्षक लग रहे हैं। उजला और पीला, ये दो रंग ऐसे हैं, जिन पर निगाहें ठहर जाती हैं। दूर से भी देखने पर उजला और पीला रंग साफ-साफ दिख जाता है। फिर, उस पर जो लिखा है, वह लोगों को अपनी तरफ खींचता है। बताते हैं, समर्थकों ने ऐसे हजारों टी-शर्ट बनवाए हैं और ये लोगों को पसंद भी बहुत आ रहे हैं।